Sunday, November 16, 2014

स्कीन इन्फेक्शन से बचाएगा अंडकोश के लिए बना नया कंडोम

skin inphekshan se bachaega andakosh ke
शारीरिक संबंध बनाते वक्त संक्रमित रोगों से बचने के लिए अब नया कंडोम बनाया गया है. इस कंडोम को पहनने से अंडकोश भी कवर किया जा सकेगा. जिससे यौन रोगों के फैलने से सुरक्षा मिल सकेगी. इस कंडोम को अमेरिका को 2 लोगों ने मिलकर बनाया है कंडोम को अंडरवियर की तरफ पहना जा सकेगा. 'स्क्रॉटल कंडोम' पुरुषों के अंडकोशों को ढंकेगा, जिससे यौन रोगों से संक्रमित होने के खतरे कम हो सकेंगे. इस कंडोम के साथ साधारण कंडोम भी इस्तेमाल करना पड़ेगा. कंडोम बनाने वाली कंपनी की ओर से कहा गया है कि अगर आपको पार्टनर की स्कीन में मस्से, जख्म या दाद नहीं दिख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी आप स्कीन के संपर्क में आने से इन्फेक्शन के शिकार हो सकते हैं. अमेरिका में 50 फीसदी से ज्यादा लोग जिंदगी में कभी न कभी इन बीमारियों की चपेट में आते ही हैं.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your Comments !!