Sunday, November 16, 2014

माइग्रेन या सिरदर्द की श‍िकायत है तो शारीरिक संबंध बनाएं


 माइग्रेन के दर्द या सिर के एक हिस्से में असहनीय पीड़ा को सहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, एक रिसर्च के मुताबिक माइग्रेन की शि‍कायत झेल रहे लोगों को रोजाना और लगातार दवा के प्रयोग से निजात मिल सकती है. रिसर्चर्स का कहना है कि माइग्रेन के दौरान शारीरिक संबंध स्थापित करना दर्द से छुटकारा दिला सकता है.
जर्मनी के शोधकर्ताओं की ओर से हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइग्रेन से परेशान 60 फीसदी लोग और आम तौर पर असहनीय सिरदर्द झेलने वाले लोगों ने माना है कि दर्द के दौरान शारीरिक संबंध दर्द के असर को कम करने और कई मायनों पर पूरी तरह खत्म करने में मददगार है.

इस शोध में माइग्रेन की श‍िकायत वाले 800 लोगों के अलावा 200 ऐसे लोगों को शामिल किया गया जिन्हें आम तौर पर सिर दर्द की शि‍कायत रहती है. शोध में पाया गया कि दर्द के दौरान सेक्स के बाद हर पांच में एक का दर्द पूरी तरह खत्म हो गया. शोधकर्ता कहते हैं, 'आम तौर पर सिरदर्द के दौरान लोग सेक्स से परहेज करते हैं, जबकि यह इससे मुक्ति दिलाने में मददगार साबित हो सकता है.'

जर्मनी के मुन्स्टर यूनिवर्सिटी में हुए इस शोध में शामिल एक शोधार्थी ने बताया, 'हमने पाया कि सेक्स सिरदर्द को आंशि‍क या पूरी तरह से खत्म करने में मददगार है. ऐसे में अगर दवा के बदले माइग्रेन के दर्द या तेज सिरदर्द के दौरान सेक्स किया जाए तो यह शरीर के लिए भी बेहतर होगा.'

No comments:

Post a Comment

Thanks for your Comments !!