आम तौर पर यह माना जाता रहा है कि लड़के फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं. बात भी ठीक ही मालूम पड़ती है. पर ऐसा भी नहीं है कि आज के दौर की लड़कियां इस काम में कुछ ज्यादा पीछे हैं. अब लड़कियां भी इस 'हुनर' का खूब इस्तेमाल कर रही हैं. एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि महिलाएं सब कुछ जुबान से तो नहीं कहती हैं, पर वे अपनी आंखों या अदाओं से बहुत-कुछ बयां कर देती हैं. यह अलग बात है कि उनकी इस भाषा को समझने का हुनर होना चाहिए. किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने या किसी से नजदीकियां बढ़ाने के लिए लड़कियां कुछ ऐसे तरीके अपनाती हैं, जो किसी को अटपटा भी न लगे और मैसेज भी डिलीवर हो जाए. उनकी कुछ अदाएं ये हो सकती हैं:
1. किसी को देखकर बार-बार मुस्कुराना, पर कुछ पल आंखें मिलाने के बाद निगाहें दूसरी ओर फेर लेना. 2. किसी को जान-बूझकर इग्नोर करने की कोशिश करना. मसलन, कोई शख्स अगर पास आ रहा हो, तो जान-बूझकर विपरीत दिशा में देखने की कोशिश करना.
3. कॉलेज हो दफ्तर, लोगों के बीच ही बार-बार अपनी जुल्फों को अदा के साथ संवारना, जिससे किसी का ध्यान उनकी ओर आकर्षिक हो.4. बार-बार अपनी ड्रेस के खास हिस्सों को जान-बूझकर ठीक करने की कोशिश करना, भले ही ड्रेस पहले से ही ठीक-ठाक हो.5. बातचीत के वक्त बार-बार किसी का कंधा या हथेली टच करने की कोशिश करना.6. कोई ठोस वजह न होने पर भी किसी की तारीफ करने के बहाने ढूंढना.7. खुलकर कुछ नहीं कहना, पर कोई भी बात बहुत सलीके से, बड़ी अदा के साथ कहना.
इन बातों के बावजूद पक्के तौर पर ऐसा नहीं कहा जा सकता है जो लड़कियां ऐसा कर रही हैं, वे फ्लर्ट करने की ही कोशिश कर रही हैं. यह व्यवहार से जुड़ा मामला है. इन संकेतों से कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है |
No comments:
Post a Comment
Thanks for your Comments !!