Sunday, November 16, 2014

सुबह-सुबह का यौन संबंध आपको रखेगा तरोताजा, जवां

दिन भर तरोताजा, स्वस्थ और जवां रहने की कुंजी है सुबह-सुबह बनाया गया यौन संबंध। हालिया अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। मतलब, मॉर्निग वॉक और जॉगिंग से होने वाला फायदा आप सुबह के यौन संबंध से उठा सकते हैं।
सुबह-सुबह का यौन संबंध आपको रखेगा तरोताजा और जवां
मीडिया रपट ने यौन स्वास्थ्य शिक्षक और मशहूर किताब 'बिकाउज आइ फील गुड' के लेखक डेब्बी हर्बेनिक के हवाले से कहा कि सुबह के यौन संबंध से रोग प्रतिरक्षा प्रणाली में इजाफा होता है। इससे आप दिन भर खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। हर्बेनिक के मुताबिक, यौन संबंध के दौरान कुछ ऐसे रसायन स्रावित होते हैं, जो शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ाते हैं, जिससे आपकी त्वचा और बाल स्वस्थ और मजबूत होते हैं। हर्बेनिक कहते हैं कि यौन संबंध इम्यूनोग्लोबुलिन ए (आईजी ए) के स्तर को बढ़ाता है, जो रोगों से लड़ने में सहायक है। एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरॉन के स्तर में वृद्धि से आप हमेशा जवान दिखते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Thanks for your Comments !!