Sunday, November 16, 2014

सेम सेक्‍स की ज्‍यादा पोर्न फिल्‍में देखना पसंद करती हैं महिलाएं



महिलाओं के पोर्न फिल्म देखने को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है. इस स्टडी के मुताबिक महिलाएं पुरुषों के मुकाबले सेम सेक्‍स की ही पोर्न फिल्में देखना ज्‍यादा पसंद करती हैं. ऐसी महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा पोर्न फिल्में देखती हैं. शोध में पाया गया कि ज्‍यादातर महिलाएं पहले लेस्बियन फिर गे और बाद में यानी की तीसरे नंबर पर टीन की पोर्न मूवीज देखना पसंद करती हैं जबकि पुरुष टीन और मैच्‍योर्स की पोर्न मूवीज देखना पसंद करते हैं. पोर्न सर्च इंजन 'पोर्नहब' में एक रिसर्चर ने लिखा है कि हम लिंग के आधार पर किए गए रिसर्च के बाद इस आंकड़े को जुटा पाए हैं. इन आंकड़ों की मदद से हम महिलाओं की पसंद को समझने के करीब पहुंचे हैं. लेटिन टाइम्स के मुताबिक इस स्टडी को इंटरनेट कंपनी 'बजफीड' के साथ मिलकर किया गया था. इसकी मदद से पोर्नोग्राफी देखने वालों की उम्र को जानने में मदद मिल सकी.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your Comments !!