Sunday, November 16, 2014

कम उम्र में सेक्स करने वाली लड़कियों को किया जाता है ज्यादा परेशान

kam umr me seks karane vali
 एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी के ताजा शोध के मुताबिक कम उम्र में सेक्स करने वाली लड़कियां लड़कों के मुकाबले अधिक परेशान की जाती हैं. इसमें कहा गया है कि लड़कों के मुकाबले यौन संबंध में सक्रिय लड़कियों के साथ लड़कों के ज्यादा बदमाशी की जाती है. हाई स्कूल के लड़के-लड़कियों के बीच सर्वे ब्राउन यूनिवर्सिटी के मुख्‍य लेखक हैली डून बताते हैं कि साल 2011 में हुए यूथ रिस्‍क बिहेवियर सर्वे में हाई स्‍कूल के 13065 लड़कों और लड़कियों को शामिल किया गया. इन सभी से उनके साथ हुए बदमाशियों के बारे में सवाल पूछा गया. इनमें जिन्होंने कम से कम एक सवाल का जवाब हां में दिया, उन्‍हें परेशान होने वाली श्रेणी में रखा गया. गरीब किशोर सेक्‍स के बारे में जल्दी सोचते हैं शोध में पाया गया है कि कम उम्र में सेक्‍स संबंध बनाने वाली लड़कियां ज्‍यादा परेशान की जाती हैं, वहीं जो लड़कियां बड़ी उम्र तक सेक्‍स में सक्रिय नहीं होती हैं, उनके साथ कम बदमाशी होती है. शोध में यह भी पाया गया है कि गरीब किशोर जल्‍दी ही सेक्‍स में सक्रिय होते हैं.|

No comments:

Post a Comment

Thanks for your Comments !!