Sunday, November 16, 2014

महिलाओं से ज्यादा पुरुष फोरप्ले इंज्वॉय करते हैं

mahilao se jyada purush phoraple injvoy

अब तक यही मान्यता थी कि केवल अपनी महिला पार्टनर को खुश करने के लिए पुरुष फोरप्ले करते हैं. यह धारणा आम है कि पुरुषों को केवल इंटरकोर्स में दिलचस्पी होती है. लेकिन एक नए शोध में पाया गया है कि महिलाओं से ज्यादा पुरुष फोर प्ले को इंज्वॉय करते हैं. दो हजार लोगों पर किए गए सर्वे में पाया गया है कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा वक्त फोरप्ले में बिताना पसंद करते हैं. 17 फीसदी महिलाओं ने बताया कि वह करीब 25 मिनट तक सेक्स क्रीडा करती हैं. 25 फीसदी महिलाओं के अनुसार 20 से 30 मिनट फोरप्ले के लिए आइडियल होता है. वहीं, 18 फीसदी पुरुषों ने माना कि वह सेक्स से पहले आधा घंटे तक अपनी पार्टनर के साथ प्राइवेट वक्त गुजारते हैं. सबसे दिलचस्प ये कि करीब 10 फीसदी पुरुष अपने पार्टनर के साथ घंटेभर से ज्यादा सेक्स क्रीडा करते हैं और ऐसा वो केवल अपनी पार्टनर के लिए नहीं बल्कि खुद की संतुष्टी के लिए भी करते हैं. एक तिहाई ने माना कि वह फोरप्ले पसंद करते हैं लेकिन इसे ज्यादा देर तक जारी नहीं रखते.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your Comments !!