अब तक यही मान्यता थी कि केवल अपनी महिला पार्टनर को खुश करने के लिए पुरुष फोरप्ले करते हैं. यह धारणा आम है कि पुरुषों को केवल इंटरकोर्स में दिलचस्पी होती है. लेकिन एक नए शोध में पाया गया है कि महिलाओं से ज्यादा पुरुष फोर प्ले को इंज्वॉय करते हैं. दो हजार लोगों पर किए गए सर्वे में पाया गया है कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा वक्त फोरप्ले में बिताना पसंद करते हैं. 17 फीसदी महिलाओं ने बताया कि वह करीब 25 मिनट तक सेक्स क्रीडा करती हैं. 25 फीसदी महिलाओं के अनुसार 20 से 30 मिनट फोरप्ले के लिए आइडियल होता है. वहीं, 18 फीसदी पुरुषों ने माना कि वह सेक्स से पहले आधा घंटे तक अपनी पार्टनर के साथ प्राइवेट वक्त गुजारते हैं. सबसे दिलचस्प ये कि करीब 10 फीसदी पुरुष अपने पार्टनर के साथ घंटेभर से ज्यादा सेक्स क्रीडा करते हैं और ऐसा वो केवल अपनी पार्टनर के लिए नहीं बल्कि खुद की संतुष्टी के लिए भी करते हैं. एक तिहाई ने माना कि वह फोरप्ले पसंद करते हैं लेकिन इसे ज्यादा देर तक जारी नहीं रखते.
Sunday, November 16, 2014
महिलाओं से ज्यादा पुरुष फोरप्ले इंज्वॉय करते हैं
अब तक यही मान्यता थी कि केवल अपनी महिला पार्टनर को खुश करने के लिए पुरुष फोरप्ले करते हैं. यह धारणा आम है कि पुरुषों को केवल इंटरकोर्स में दिलचस्पी होती है. लेकिन एक नए शोध में पाया गया है कि महिलाओं से ज्यादा पुरुष फोर प्ले को इंज्वॉय करते हैं. दो हजार लोगों पर किए गए सर्वे में पाया गया है कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा वक्त फोरप्ले में बिताना पसंद करते हैं. 17 फीसदी महिलाओं ने बताया कि वह करीब 25 मिनट तक सेक्स क्रीडा करती हैं. 25 फीसदी महिलाओं के अनुसार 20 से 30 मिनट फोरप्ले के लिए आइडियल होता है. वहीं, 18 फीसदी पुरुषों ने माना कि वह सेक्स से पहले आधा घंटे तक अपनी पार्टनर के साथ प्राइवेट वक्त गुजारते हैं. सबसे दिलचस्प ये कि करीब 10 फीसदी पुरुष अपने पार्टनर के साथ घंटेभर से ज्यादा सेक्स क्रीडा करते हैं और ऐसा वो केवल अपनी पार्टनर के लिए नहीं बल्कि खुद की संतुष्टी के लिए भी करते हैं. एक तिहाई ने माना कि वह फोरप्ले पसंद करते हैं लेकिन इसे ज्यादा देर तक जारी नहीं रखते.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Top Love Stories
1. LIFE MIGHT NOT GIVE YOU A SECOND CHANCE
3. Yes, I wear a bra. Yes, it shows. So?
4. 10-odd-reasons-for-break-up
5. first love is not easy to forget
7. I was 32 when I met the love of my life. She was 92
8. I wish someone had told me the relationship with my teacher was not my fault
9. usne bade pyar se dhoka diya
10. Aise hi shuru hua tha mera Pyar
11. A Sad true Love story in Hindi – uske bina life ad..
12. My Real Love Story – Pooja
13. My Real Love Story - Pooja - Page 2
No comments:
Post a Comment
Thanks for your Comments !!