वैसे तो लड़कियों की अदाओं पर लट्टू होना लड़कों की फितरत ही होती है. इसके बावजूद लड़कों को इम्प्रेस करना बहुत ज्यादा सहज नहीं होता है. लड़कियों को यह जरूर पता होना चाहिए कि वे जिसे दिलोजान से चाहती हैं और जिसके साथ रिश्ता आगे ले जाना चाहती हैं, उसके साथ डेट पर किस तरह पेश आया जाए. दरअसल, किसी शख्स के मन को पढ़ना बहुत मुश्किल काम है. अगर कोई लड़का किसी फ्रेंड को ज्यादा अहमियत दे, तो इसका यह मतलब कतई नहीं है कि वह उससे टिकाऊ रिश्ते में ही बंधना चाहता है. शॉर्ट टाइम के लिए तो लड़के किसी को भी स्वीकार कर सकते हैं, लेकिन आगे किसी मोड़ पर मुसीबत खड़ी हो सकती है. यही वजह है कि लड़कों पर अपना भरपूर असर डालने के लिए कुछ बातों का खयाल रखना जरूरी है. यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं:
1. लड़के के साथ डेट पर जाने से पहले अपनी ड्रेस का खास खयाल रखें. ड्रेस वैसी होनी चाहिए, जिसमें आप पूरी तरह से शालीन नजर आएं. इसे अच्छी तरह समझ लें कि ड्रेस एकदम नई या महंगी होना कतई जरूरी नहीं है. ड्रेस मॉडर्न तो चलेगा, पर इससे किसी तरह की फूहड़ता नहीं झलकनी चाहिए.
2. जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें. जितना पहले से सोच-समझकर गई हैं, उसे मौका मिलते ही फटाफट कहना न शुरू कर दें. कम शब्दों में भी अपनी बात ज्यादा असरदार तरीके से कही जा सकती है. ऐसा न हो कि पहले बिना विचारे कुछ भी कह दिया जाए, फिर उस पर घंटों बैठकर अफसोस किया जाए.
3. आम तौर पर लड़कों को ऐसा लगता है कि लड़कियां बात-बेबात, बातें बहुत ज्यादा करती हैं. लड़कियों को चाहिए कि वे कम से कम शुरुआती दौर में इस इमेज पर अपनी ओर से 'मुहर' लगाती नजर न आएं. साथ ही लड़के से ज्यादा से ज्यादा सवाल दागकर उन्हें झुंझलाने पर मजबूर न करें.
4. लड़कियों का अदा के साथ शरमाना तो लड़कों को खूब भाता है, पर इसमें बैलेंस बहुत जरूरी है. इतना न शरमाएं कि कोई जरूरी बात अनकही रह जाए, पर इतना भी न खुल जाए कि आपकी इमेज ही 'डिफरेंट' बन जाए.
5. आप जैसी हैं, एकदम वैसी ही नजर आने की कोशिश करें. इम्प्रेसन डालने के चक्कर में बनावटी लबादा ओढ़ने से बचें. दूर तक जाने वाले रिश्ते की बुनियाद सच की जमीन पर ही टिक सकती है.
6. परफ्यूम के ज्यादा इस्तेमाल से बचें. हल्की खुशबू वाले परफ्यूम का इस्तेमाल भी बेहद कम मात्रा में करना ही ठीक रहता है.
7. लड़कों को कभी भी पैसे के चश्मे से देखने की कोशिश न करें. जज्बाती लड़के ऐसा कतई पसंद करते कि कोई उनके रिश्ते को धन-दौलत के स्केल पर मापें. |
1. लड़के के साथ डेट पर जाने से पहले अपनी ड्रेस का खास खयाल रखें. ड्रेस वैसी होनी चाहिए, जिसमें आप पूरी तरह से शालीन नजर आएं. इसे अच्छी तरह समझ लें कि ड्रेस एकदम नई या महंगी होना कतई जरूरी नहीं है. ड्रेस मॉडर्न तो चलेगा, पर इससे किसी तरह की फूहड़ता नहीं झलकनी चाहिए.
2. जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें. जितना पहले से सोच-समझकर गई हैं, उसे मौका मिलते ही फटाफट कहना न शुरू कर दें. कम शब्दों में भी अपनी बात ज्यादा असरदार तरीके से कही जा सकती है. ऐसा न हो कि पहले बिना विचारे कुछ भी कह दिया जाए, फिर उस पर घंटों बैठकर अफसोस किया जाए.
3. आम तौर पर लड़कों को ऐसा लगता है कि लड़कियां बात-बेबात, बातें बहुत ज्यादा करती हैं. लड़कियों को चाहिए कि वे कम से कम शुरुआती दौर में इस इमेज पर अपनी ओर से 'मुहर' लगाती नजर न आएं. साथ ही लड़के से ज्यादा से ज्यादा सवाल दागकर उन्हें झुंझलाने पर मजबूर न करें.
4. लड़कियों का अदा के साथ शरमाना तो लड़कों को खूब भाता है, पर इसमें बैलेंस बहुत जरूरी है. इतना न शरमाएं कि कोई जरूरी बात अनकही रह जाए, पर इतना भी न खुल जाए कि आपकी इमेज ही 'डिफरेंट' बन जाए.
5. आप जैसी हैं, एकदम वैसी ही नजर आने की कोशिश करें. इम्प्रेसन डालने के चक्कर में बनावटी लबादा ओढ़ने से बचें. दूर तक जाने वाले रिश्ते की बुनियाद सच की जमीन पर ही टिक सकती है.
6. परफ्यूम के ज्यादा इस्तेमाल से बचें. हल्की खुशबू वाले परफ्यूम का इस्तेमाल भी बेहद कम मात्रा में करना ही ठीक रहता है.
7. लड़कों को कभी भी पैसे के चश्मे से देखने की कोशिश न करें. जज्बाती लड़के ऐसा कतई पसंद करते कि कोई उनके रिश्ते को धन-दौलत के स्केल पर मापें. |
No comments:
Post a Comment
Thanks for your Comments !!