SBI ने उर्मिला को बना दिया दुनिया में सबसे अमीर, बिल गेट्स को भी पछाड़ा
कानपुर. दो हजार रुपए महीना कमाने वाली उर्मिला यादव एकदम से दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई। जितना पैसा माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी, स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल के पास नहीं होगा, उससे ज्यादा उर्मिला के बैंक खाते में जमा है। चौंक गए आप! लेकिन यह सौ फीसदी सच है। उन्हें दुनिया की सबसे अमीर महिला बनाने का श्रेय भारतीय स्टेट बैंक को जाता है। बैंक के सर्वर की गलती से उर्मिला के खाते में 9 लाख 57 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर हो गए।
लखनपुर स्थित यूपीएसआईडीसी में भारतीय स्टेट बैंक का विस्तार पटल है। दूसरे शब्दों में इसे मिनी ब्रांच कहा जा सकता है, जो आरके नगर शाखा से जुड़ी है। इस मिनी ब्रांच में मदारपुर विनायकपुर निवासी उर्मिला यादव का खाता (संख्या 35014400299) है। खाते में नो योर कस्टमर (केवाईसी) की औपचारिकता अधूरी थी।
पहले थे खाते में दो हजार रुपए
इसे लेकर बैंक से खाताधारक के घर पत्र भेजा गया था। केवाईसी पूरा नहीं होने पर बैंक मैनेजर ने खाते से अधिकतम निकासी का बैरियर फिक्स कर दिया था। यह बैरियर 9.99 लाख रुपए था। इसका मतलब हुआ कि केवाईसी औपचारिकता पूरी नहीं होने तक खाताधारक अपने खाते से 9.99 लाख रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकता। बैंकों की यह एक रूटीन प्रक्रिया होती है। 30 साल की उर्मिला के खाते में कुल दो हजार रुपए थे। इस दौरान एसबीआई के सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई और उर्मिला के खाते में 9 लाख 57 हजार करोड़ रुपए जमा हो गए। इसकी जानकारी उन्हें शुक्रवार को उस समय हुई, जब अपनी पासबुक अपडेट करवाने बैंक गईं।
14 अंकों की धनराशि देख उड़े होश
पासबुक अपडेट करने के बाद उर्मिला ने क्लर्क से पूछा कि खाते में कितने रुपए हैं? इस पर क्लर्क ने पासबुक पर नजर डाली तो होश उड़ गए। खाते में 14 अंकों की धनराशि देख, वह मैनेजर के पास भागा। मैनेजर ने खाता फिर चेक किया तो देखा कि उर्मिला के खाते में 9 लाख 57 हजार करोड़ रुपए जमा हो गए हैं। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर सूचना दी गई। सकपकाई उर्मिला को कुछ समझ में नहीं आ रहा था क्योंकि इतने पैसे का उसे कोई अनुमान ही नहीं था। देर रात तक उर्मिला के खाते में रकम जमा थी।