इशारों से समझें क्या चाहते हैं मर्द
आंखों में छुपी होती हैं कई बातें
जब कई बार दिमाग में कुछ बातें चल रही होती हैं तो वो आंखों से बयां होने लगती हैं. इसलिए महिलाओं को अपने पति की आंखों को पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए. इससे आप पता लगा सकती हैं कि आपके पति के दिमाग में क्या चल रहा है. ऐसा माना गया है कि मर्द सबसे पहले अपनी आंखो से अपनी नीयत को जताने की कोशिश करते हैं.
सफाई भी जरूरी है
ये मानी गई बात है कि अच्छी खुशबू मर्द को आपकी तरफ आकर्षित करती है. ऐसे में आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि आपके पति को कब कैसी खुशबू पंसद आती है. शाम को और रंगीन बनाने के लिए कोशिश करें कि आप किसी ऐसे परफ्यूम का इस्तेमाल करें जो आपके पति को पसंद हो. साफ सफाई का भी खास ख्याल रखें.
बहाने से छूने की कोशिश
इस दौरान कई बार आपके पति आपको बहने से छूने की कोशिश करते हैं. अगर आपके पति आपको प्यार से छूते हैं, आपके चेहरे पर थपकी देते हैं या फिर कोमल अंगो को छूने की कोशिश करते हैं तो ये समझ लीजिए कि उनका मन किस ओर इशारे कर रहा है. अगर वो इस आपसे दौरान सिर मालिश करने के लिए कहते हैं तो ये भी आपके लिए एक इशारा है.
अगर आपके काम में मदद करने लगें
आपके पति किसी दिन अचानक आपके मन मुताबिक काम करने लगे. आपके घरेलू काम में आपकी मदद करने लगे या फिर आपके साथ बैठकर आपका फेवरेट सीरियल देखने लगे तो समझिए कि आपके पति आज कुछ अलग करने के मूड में हैं.
No comments:
Post a Comment
Thanks for your Comments !!