लड़की ऐसा करे, तो समझिए लव नहीं, लस्ट है.
आजकल पूरे युवा वर्ग पर वेलेंटाइन वीक का खुमार साफ नजर आ रहा है. ठंडक विदा लेने को तैयार है और प्यार गरमाहट बनकर अपने पांव पसार रहा है. कुछ युवतियां अपने 'वेलेंटाइन' को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं, तो कुछ लड़के लड़कियों के इशारों की स्क्रिप्ट पढ़ने में सिर खपा रहे हैं.कई बार लड़कियां यह समझ नहीं पाती हैं कि जो युवक उससे नजदीकियां बढ़ा रहा है, वह सचमुच प्यार करता है या उसे सिर्फ वासना की ही नजर से देखता है. ठीक इसी तरह की 'चुनौती' कई बार युवकों के सामने भी आती है. ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि कोई लड़की प्रेम की नजरों से देख रही है या वह 'कुछ और' चाहती है. आगे लड़कों के लिए कुछ हिंट्स दिए गए हैं, जिससे वे समझ सकते हैं यह लड़की का लव है या लस्ट:
1. अगर कोई लड़की किसी दूसरी लड़की की देह या उसके किसी खास अंग के बारे में आपसे खुलकर चर्चा करे, तो बहुत मुमकिन है कि वह आपको अंतरंग संबंध बनाने के लिए प्रेरित कर रही हो.
2. अगर कोई लड़की आपको प्यार से टच करते वक्त आपकी तरफ कातिल निगाहों से देखे, तो समझ जाएं कि मामला अब लव से आगे निकल चुका है. हर 'टच' एक-सा नहीं होता.
3. कोई लड़की अगर बार-बार आपसे बात करने या आपके पास आने का बहाना ढूंढने लगे, तो मामला लव की बजाए लस्ट का हो सकता है.
4. आपको नजदीक से जानने वाली कोई लड़की अगर जानबूझकर अपने कपड़ों को बार-बार संवारने की कोशिश करे और इसी बहाने आपका ध्यान कुछ खास अंगों की ओर खींचने की कोशिश करे, तो समझिए आप उसके निशाने पर हैं.
5. इश्क-मुहब्बत की बातों के बीच अगर किसी लड़की की आवाज में थरथराहट महसूस हो और उसका गला रुंधा मालूम पड़े, तो मुमकिन है कि वह उस वक्त कामुक हो रही हो और आपसे अंतरंग संबंध बनाना चाहती हो.
6. अगर कोई लड़की घूमने के लिए पार्क या किसी सार्वजनिक जगहों पर चलने की बजाए कमरे पर चलने अनुरोध करे, तो समझ जाएं कि मामला दूसरा मोड़ ले सकता है.
7. Whatsapp पर अगर कोई लड़की आपसे अश्लील फोटो शेयर करे, तो समझिए कि यह लव नहीं, लस्ट है.
No comments:
Post a Comment
Thanks for your Comments !!