Thursday, May 14, 2015

smartphones wrecking marriages in china finds survey

वैवाहिक जीवन में कड़वाहट की एक वजह ये भी...





















नई पीढ़ी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह आने वाली है कि लोगों को अपने जीवनसाथी और स्मार्टफोन में से किसी एक को चुनना होगा.
बात हंसी में उड़ाने वाली नहीं है. दरअसल, ऑल चाइना वुमन फेडरेशन (ACWF) द्वारा किए गए एक हालिया सर्वे में यह बात सामने आई है कि करीब 60 फीसदी विवाहित लोगों की शिकायत है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल उनके वैवाहिक रिश्ते में घुसपैठिए का काम कर रहा है.

सर्वे के मुताबिक, 'मोबाइल चीन में प्यार का दुश्मन बन बैठा है. स्मार्टफोन के इस्तेमाल की लत वैवाहिक संबंधों, बच्चों के साथ माता-पिता के संबंधों और निजी स्वास्थ्य तक में दरार डालने का कारण बन रही है.'

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महिला संगठन ने 28 साल से कम आयु वाले 13,000 लोगों से बातचीत की, जिसमें से 43 फीसदी ने यह स्वीकार किया कि परिवार के साथ होने या जीवनसाथी से बातचीत के दौरान भी वे अपने मोबाइल फोन में व्यस्त होते हैं.

एक-तिहाई से ज्यादा लोगों का कहना था कि वे अपने बच्चों को शांत और चुप रखने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. दो-तिहाई के करीब लोगों का मानना था कि वे रात को बिस्तर पर भी मोबाइल फोन के साथ सोते हैं और बत्ती बुझाने के बाद भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.

यह सर्वे सामाजिक परिवर्तन के परिणामस्वरूप बिखर रहे पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया था.

25 tips to create a good and balanced matrimonial profile

25 टिप्स और झट से मिलने लगेंगे रिश्ते
इन दिनों रिश्ते ढूंढ़ने के लिए ऑनलाइन मेट्रि‍मोनियल वेबसाइट का चलन बढ़ा है. यह अच्छा भी है क्योंकि इससे बेहतर जीवनसाथी की तलाश के लिए आयाम का विस्तार हुआ है. कल तक लोग सगे-संबंधियों और आस-पास के गांव-शहर तक ही बेहतर रिश्तों की तलाश करते थे, लेकिन अब इन वेबसाइट्स के कारण देश और दुनिया के तमाम शहरों तक बस एक क्लिक में पहुंच बन सकती है.
बगैर भागदौड़ के लड़के या लड़की के बारे में सारी जानकारी इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध होती है. इस कारण मेट्रि‍मोनियल वेबसाइट्स पर आकर्षक और अच्छे से अच्छा प्रोफाइल बनना जरूरत भी है और मांग भी.


























1) प्रोफाइल बनाते वक्त सबसे अधि‍क ध्यान अपनी तस्वीर पर दें. अपनी सबसे ताजा तस्वीर लगाएं.

2) बेहतर होगा स्टूडियो की जगह मोबाइल या आम कैमरे से खींची गई तस्वीर का इस्तेमाल करें.

3) इस बात का खास खयाल रखें कि तस्वीर कहां पर ली गई और आप उसमें किसके साथ हैं.

4) बेहतर होगा आप सिर्फ खुद की तस्वीर लगाएं.

5) तस्वीर में रोशनी और कपड़ों का खास खयाल रखें.

6) अगर आप कोई खेल खेलते हैं या म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हैं तो खेलते या बजाते हुए तस्वीर लगाएं.

7) पालतू जानवरों से प्यार है तो उनके साथ ली गई तस्वीर लगाएं, इससे अच्छा प्रभाव पड़ता है.

8) अपने बारे में सटीक और संक्षि‍प्त जानकारी दें, ज्यादा विस्तार में न जाएं.

9) किसी भी सवाल का लंबा उत्तर न दें.

10) अपने बारे में बढ़ा-चढ़ाकर न लिखें. खासकर शारीरिक बनावट के बारे में.

11) अपने बारे में जानकारी दें, न कि अपने परिवार के बारे में.

12) अपने विचार को स्पष्ट और आकर्षक अंदाज में पेश करें.

13) लिखने के क्रम में व्याकरण यानी ग्रामर की गलतियां न करें.

14) किसी भी शब्द को तभी लिखें, जब उसके बारे में पूरी जानकारी रखते हों.

15) मुफ्त प्रोफाइल बनाने के बदले, पेड प्रोफाइल बनाएं.

16) पेड प्रोफाइल में कई बेहतर ऑप्शन होते हैं, जैसे मोबाइल नंबर आदि.

17) वेबसाइट में जिस फॉरमेट में जानकारी मांग गई हो, उसी फॉरमेट में जवाब भरें.

18) किसी भी सेक्शन को खाली न छोड़ें.

19) जहां परिवार के बारे में जानकारी मांगी गई हो, वहीं जानकारी दें.

20) बिना मांगे या बिना फॉरमेट के अपने बारे में या लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, यह न लिखें.

21) एक बार प्रोफाइल बनाकर भूल न जाएं. उसे नियमित तौर पर चेक करते रहें.

22) किसी रिक्वेस्ट का जवाब देने में ज्यादा समय न लगाएं.

23) किसी रिक्वेस्ट पर हद से ज्यादा दिलचस्पी न दिखाएं.

24) सामने वाला कोई बात पूछे या मोबाइल नंबर मांगे तभी दें. अति उत्साह में आकर जल्दबाजी न करें.

25) खुद को दार्शनिक दिखाने से बचें. अपनी उम्र के हिसाब से बात करें.